आये शरण तुम्हारी बाबोसा चूरूवाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आये शरण तुम्हारी बाबोसा चूरूवाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आये शरण तुम्हारी बाबोसा चूरूवाले लिरिक्स

Aaye Sharan Tumhari Babosa Churuwale

आये शरण तुम्हारी बाबोसा चूरूवाले लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज तुझे भूलना तो चाहा। (जुबिन नौटियाल)

बाबोसा के पास है जो,
बड़े खुश नसीब है,
जो चरणों से दूर इनके,
वो बदनसीब है,
जब सर पे इनका हाथ,
डरने की क्या बात,
रहता है हर घड़ी ये,
भक्तो के साथ है,
बाबोसा संग तेरे,
साथ न छोड़े,
पग पग पे हमको,
बाबोसा संभाले,
आये शरण तुम्हारी,
बाबोसा चूरूवाले,
हे माँ छगनी नंदन,
जीवन तेरे हवाले,
आए शरण तुम्हारी,
बाबोसा चूरूवाले।।

छोड़ दी चिंता तेरे भरोसे पर,
चिंता हरेगा अब तू ही,
तेरे इशारे पर चलता सब कुछ,
तू जो करे होता वही,
होतेरी इस माया को,
समझ न पाये हम,
बाबोसा तेरे खेल है बड़े निराले,
आए शरण तुम्हारी,
बाबोसा चूरूवाले,
हे माँ छगनी नंदन,
जीवन तेरे हवाले।।

खुशियो के होंगे पल,
मिल जाये तेरा बल,
तेरी दिल से भक्ति मैं करूँ,
तेरे सिवा झोली फैलाऊं मैं,
किससे फरियाद करूँ,
होदिलबर दिल की,
यही आरजू है,
अपनी शरण में तू बिठाले,
आये शरण तुम्हारी,
बाबोसा चूरूवाले,
हे माँ छगनी नंदन,
जीवन तेरे हवाले।।

कौन कहता है कि इस दर पे,
होती भक्तो की हार है,
वो देखो भक्तो को गले,
लगा रहा बाबोसा सरकार है।

आये शरण तुम्हारी बाबोसा चूरूवाले Video

आये शरण तुम्हारी बाबोसा चूरूवाले Video

Songs Credit
Title : babosa sharn tumhari
Singer : Harsh Vyas
Music : Harsh Vyas
Lyricist : Dilip Singh Sisodiya ” Dilbar ” Nagda

See also  चलो रे शिरडी में है पावन धाम Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Browse all bhajans by Harsh Vyas

Browse Temples in India

Recent Posts