मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा लिरिक्स

Meri Bigdi To Mera Baba Hai Banayega

मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: गोरे गोरे मुखड़े पे।

मेरी बिगड़ी तो,
मेरा बाबा ही बनाएगा,
पूरा है भरोसा मुझे,
लाज वो बचाएगा,
गले से लगाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।

मोरछड़ी लहराएगी,
कैसे मुसीबत आएगी,
मेरा कुछ नहीं जाएगा,
लाज उसी की जाएगी,
उसके भरोसे मेरा काम चले,
प्यारा प्यारा मेरा परिवार पले,
जिंदगी उसी की है,
जो भी वो खिलाएगा,
भूखा ना सुलाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।

खुशियां छाई दीप जले,
दर्शन को ये दिल मचले,
सजधज कर बैठा बाबा,
जयकारे जय जय निकले,
चौखट इसके भीड़ बड़ी,
मुस्काए ये घडी घडी,
जो भी द्वारे इसके अपनी,
झोलियाँ बिछाएगा,
खाली वो ना जाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।

बाबा लखदातार है,
करता बेड़ा पार है,
सांवरिया के हाथ मेरी,
नैया की पतवार है,
वारी जाऊं लहरी तन मन धन,
जीवन ये उसको अर्पण,
हारे का सहारा है ये,
दौड़ा दौड़ा आएगा,
देर ना लगाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।

मेरी बिगड़ी तो,
मेरा बाबा ही बनाएगा,
पूरा है भरोसा मुझे,
लाज वो बचाएगा,
गले से लगाएगा,
मेरी बिगड़ी तों,
मेरा बाबा ही बनाएगा।।

मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा Video

मेरी बिगड़ी तो मेरा बाबा ही बनाएगा Video

Browse all bhajans by Uma Lahri
See also  मैं तेरे दर पे श्याम आया हूँ बेड़ा पार करो भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts