लेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
लेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

लेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम लिरिक्स

Lekar Pahli Bar Nishan Main To Pahuncha Khatu Dham

लेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: लेके पहला पहला प्यार।

लेकर पहली बार निशान,
मैं तो पहुंचा खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार,
जिसे कहते है बाबा श्याम,
चले हम लेकर तेरा नाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

छवि देख इसकी,
नजर जाए रुकती,
देखूं इसे बार बार,
आंखें नहीं थकती ,
बाबा मैं तो तेरे द्वार,
लाया सपने हजार,
खाटू नगरी वाले बाबा,
मैं तो आया तेरे द्वार,
लेके पहली बार निशान,
मैं तो आया खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

हार के आया द्वार,
नाव फसी मझधार,
मिलता सहारा सबको,
इस जादूगर से,
देता ऐसा मंत्र मार,
करता पल में भव से पार,
खाटू नगरी वाले बाबा,
मैं तो आया तेरे द्वार,
लेके पहली बार निशान,
मैं तो आया खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

देखकर तुझको प्यारे,
आंख भर आई रे,
आई आई पल में देखो,
खुशियां लौट आई रे,
शुक्रिया करूं मैं बारंबार,
मुझको भाया तेरा द्वार,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार,
लेके पहली बार निशान,
मैं तो आया खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

लेकर पहली बार निशान,
मैं तो पहुंचा खाटू धाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार,
जिसे कहते है बाबा श्याम,
चले हम लेकर तेरा नाम,
खाटू नगरी में रहता है लखदातार।।

See also  कैसा दानव धरती पे आया | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

लेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम Video

लेकर पहली बार निशान मैं तो पहुंचा खाटू धाम Video

Browse all bhajans by S P Suman

Browse Temples in India

Recent Posts