मुझे तुझपे भरोसा है ओ सुनले श्याम मेरे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मुझे तुझपे भरोसा है ओ सुनले श्याम मेरे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मुझे तुझपे भरोसा है ओ सुनले श्याम मेरे लिरिक्स

Mujhe Tujhse Bharosa Hai O Sunle Shyam Mere

मुझे तुझपे भरोसा है ओ सुनले श्याम मेरे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: एक प्यार का नगमा है।

दुनिया में अकेला हूँ,
नही कोई साथ मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा है,
ओ सुनले श्याम मेरे,
दुनिया में अकेला हूं।।

मैं और कहाँ जाऊं,
मेरा कोई ठिकाना नहीं,
मैं टूट ही जाऊंगा,
मुझे तुम ठुकराना नही,
बस इतनी किरपा करना,
तू दिल में रहना मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा हैं,
ओ सुनले श्याम मेरे,
दुनिया में अकेला हूं।।

जग की खाऊं ठोकर,
क्या मैं अच्छा लगता,
अब तू ही बता मुझको,
क्या कुछ तेरा नहीं लगता,
होगी बदनामी तेरी,
जो तू नही साथ मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा हैं,
ओ सुनले श्याम मेरे,
दुनिया में अकेला हूं।।

मेरे श्याम तेरी महिमा,
सारे जग ने जानी है,
हारे के सहारे हो,
ये सबने मानी है,
कहता श्याम का पागल अजय,
आशु चरणों में तेरे,
मुझे तुझपे भरोसा हैं,
ओ सुनले श्याम मेरे,
दुनिया में अकेला हूं।।

दुनिया में अकेला हूँ,
नही कोई साथ मेरे,
मुझे तुझपे भरोसा है,
ओ सुनले श्याम मेरे,
दुनिया में अकेला हूं।।

मुझे तुझपे भरोसा है ओ सुनले श्याम मेरे Video

मुझे तुझपे भरोसा है ओ सुनले श्याम मेरे Video

⭐Bharosa (FULL SONG)
⭐Singer- Ashish Sharma
⭐Lyrics- Shyam Ka Pagal Ajay
⭐Music- Liyakat Raj
⭐Mix Master- L.A .Production Kanina
⭐Dop- Sachi ,Manjit Swami (Star Music)
⭐Video Editor- Raj Kumar Bawra
⭐Leble :- Gungan

See also  ये बाल घुंगराले नैना काले काले Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Browse all bhajans by ashish sharma

Browse Temples in India