मैं सेवक तू मालिक श्याम हमारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं सेवक तू मालिक श्याम हमारा है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं सेवक तू मालिक श्याम हमारा है लिरिक्स

Mai Sewak Tu Malik Shyam Hamara Hai

मैं सेवक तू मालिक श्याम हमारा है लिरिक्स (हिन्दी)

हम दोनों का रिश्ता,
कितना प्यारा है,
मैं सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है।।

मेरे इस जीवन में ऐसा,
असर है तेरे प्यार का,
तेरी सेवा में ही मुझको,
सुख मिलता संसार का,
मैं कश्ती तू मेरा,
खेवनहारा है,
मै सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है।।

जाने कौन से पुन्य का फल,
ये मिला तेरा दरबार है,
मिलती है जो तुझसे तनखा,
पले मेरा परिवार है,
मुझे सांवरे बस,
तेरा ही सहारा है,
मै सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है।।

जब भी आई मुश्किल तूने,
साथ दिया है सांवरे,
कोई नहीं कर सकता जितना,
तूने किया है सांवरे,
रोम रोम पे कर्ज ये,
श्याम तुम्हारा है,
मै सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है।।

जब तक ना देखे तुझे संजय,
चैन ना कुंदन आता है,
तेरा मेरा खाटू वाले,
जुड़ गया ऐसा नाता है,
बिन तेरे एक पल ना,
मुझे गवारा है,
मै सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है।।

हम दोनों का रिश्ता,
कितना प्यारा है,
मैं सेवक तू मालिक,
श्याम हमारा है।।

मैं सेवक तू मालिक श्याम हमारा है Video

मैं सेवक तू मालिक श्याम हमारा है Video

Browse all bhajans by Sanjay Pareek
See also  रंग मत डारो कान्हा बोले रे गुजरिया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts