तेरा बालक परेशान है देख कैसा ये तूफान है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरा बालक परेशान है देख कैसा ये तूफान है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरा बालक परेशान है देख कैसा ये तूफान है लिरिक्स

Tera Balak Pareshan Hai

तेरा बालक परेशान है देख कैसा ये तूफान है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ये तो सच है की।

तेरा बालक परेशान है,
देख कैसा ये तूफान है,
घेर कर है खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।

सुख के दिन में मुझे,
सारे प्यारे मिले,
पर बुरे वक्त में,
बंद द्वारे मिले,
झूठे जग की ये पहचान है,
झूठे रूतबे पे अभिमान है,
घेर कर है खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।

हाथ फैले हैं जो,
आज ये सामने,
आना होगा तुम्हें,
अब इन्हें थामने,
जान के भी क्यों अनजान है,
तू तो दाता दयावान है,
घेर कर है खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।

लाज जाएगी ये,
गर ना आए अभी,
क्या पता घुट के दम,
मर ना जाएं अभी,
तेरे आगे जो इन्सान है,
देखले नन्हीं सी जान है,
घेर कर है खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।

तेरा बालक परेशान है,
देख कैसा ये तूफान है,
घेर कर है खड़ी मुश्किलें,
तू कहां रह गया श्याम है।।

तेरा बालक परेशान है देख कैसा ये तूफान है Video

तेरा बालक परेशान है देख कैसा ये तूफान है Video

Singer Raj Pareek Ji
Upload By Prashant Sharma
7818804709

Browse all bhajans by raj pareek
See also  देखो देखो भोले जी की आ गई बारात Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India