तेरा दर जबसे पाया है मैंने भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरा दर जबसे पाया है मैंने भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरा दर जबसे पाया है मैंने भजन लिरिक्स

Tera Dar Jabse Paya Hai Maine

तेरा दर जबसे पाया है मैंने भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेरी किस्मत में तू नहीं शायद।

तेरा दर जबसे पाया है मैंने,
आए कितने भी दुःख ना डरता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।

सोचता हूँ की देखा क्या तुमने,
लगाया सेवा में मुझे अपनी,
मैं तो बड़ा पापी था प्रभु मुझको,
धूलि चरणों की दे दी है अपनी,
धूलि चरणों की दे दी है अपनी,
प्रेम शायद इसी को कहते है,
तेरी यादों में मस्त रहता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।

करूँ कैसे मैं शुक्रिया तेरा,
तूने इतना दिया प्रभु मुझको,
पास मेरे नहीं है कुछ अपना,
करूँ अर्पण प्रभु मैं क्या तुमको,
करूँ अर्पण प्रभु मैं क्या तुमको,
निकले आंसू जो तेरी यादों में,
शुक्र उनसे मैं अदा करता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।

तेरा दर जबसे पाया है मैंने,
आए कितने भी दुःख ना डरता हूँ,
मैं तेरा नाम लिया करता था,
मैं तेरा नाम लिया करता हूँ।।

तेरा दर जबसे पाया है मैंने भजन Video

तेरा दर जबसे पाया है मैंने भजन Video

Browse all bhajans by Sheetal Pandey
See also  जबसे श्याम से मेरी मुलाकात हो गई भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts