मैया लक्ष्मी पधारो द्वार भरे यश वैभव से भंडार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैया लक्ष्मी पधारो द्वार भरे यश वैभव से भंडार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैया लक्ष्मी पधारो द्वार भरे यश वैभव से भंडार लिरिक्स

Maiya Laxmi Padharo Dwar

मैया लक्ष्मी पधारो द्वार भरे यश वैभव से भंडार लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मेरे बांके बिहारी लाल।

मैया लक्ष्मी पधारो द्वार,
भरे यश वैभव से भंडार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।।

निर्धन की झोली भरती हो,
धन की वर्षा तुम करती हो,
मिले मान सम्मान अपार,
छाए खुशियों की बहार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।।

उमा रमा तुमपे बलिहारी,
पूजा करते देव तुम्हारी,
तुम बिन ना कोई त्यौहार,
तुमसे चलता है संसार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।।

जो कोई भी तुमको ध्याता,
रिद्धि सिद्धि धन वो है पाता,
जिस घर में तुम्हारा वास,
अर्चू उसका बेडा पार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।।

मैया लक्ष्मी पधारो द्वार,
भरे यश वैभव से भंडार,
भक्त पुकार रहे,
तुझे निहार रहे।।

मैया लक्ष्मी पधारो द्वार भरे यश वैभव से भंडार Video

मैया लक्ष्मी पधारो द्वार भरे यश वैभव से भंडार Video

Browse all bhajans by Upasana Mehta
See also  कृष्ण की कृपा का कोई जवाब है नहीं | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts