सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया लिरिक्स

Sanware Tumne Kaisa Ye Jadu Kiya

सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया लिरिक्स (हिन्दी)

सांवरे तुमने कैसा,
ये जादू किया,
हम तेरे हो गए,
एक मुलाकात में,
अपना दीवाना,
मुझको बना ही लिया,
ले लिया दिल मेरा,
बातों ही बात में,
साँवरे तुमने कैसा,
ये जादू किया।।

सारे भक्तों की है,
भीड़ दरबार में,
हाथ फैलाएं हम,
श्याम के सामने,
कह रहे है सभी,
आपके प्यार में,
आओ आओ जरा,
ऐ मेरे सांवरा,
साँवरे तुमने कैसा,
ये जादू किया।।

छवि निराली तेरी,
और गजब की अदा,
इन अदाओं पे सारा,
जहाँ है फ़िदा,
कितने आशिक हुए,
इस अदा पे तेरी,
सब फ़िदा हो गए,
इस करिश्मात में,
साँवरे तुमने कैसा,
ये जादू किया।।

सांवरे तुमने कैसा,
ये जादू किया,
हम तेरे हो गए,
एक मुलाकात में,
अपना दीवाना,
मुझको बना ही लिया,
ले लिया दिल मेरा,
बातों ही बात में,
साँवरे तुमने कैसा,
ये जादू किया।।

सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया Video

सांवरे तुमने कैसा ये जादू किया Video

Browse all bhajans by Sunny Hari
See also  मेरे राम प्रभु का मंदिर भव्य बनायेगे, | Lyrics, Video | Raam Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts