तुम से मिलकर के सांवरे फूलों सा जीवन निखर गया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुम से मिलकर के सांवरे फूलों सा जीवन निखर गया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम से मिलकर के सांवरे फूलों सा जीवन निखर गया लिरिक्स

Tumse Milkar Ke Saware Phoolon Sa Jivan Nikhar Gaya

तुम से मिलकर के सांवरे फूलों सा जीवन निखर गया लिरिक्स (हिन्दी)

तुम से मिलकर के सांवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया,
जब तेरे नाम की हवा चली,
और ग़म का बादल बिखर गया,
तुमसे मिलकर के साँवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया।।

ऐसे थे कुछ वैसे थे,
कुछ आपकी महफ़िल जैसे थे,
रेतों महल थे आँखों में,
क्या कहूं ख्वाब मेरे कैसे थे,
तेरी शरण में आते आते ही,
हर सपना मेरा संवर गया,
तुमसे मिलकर के साँवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया।।

हर पहर सुबह और शाम लिया,
धीरज से समय पर काम लिया,
जब आई मुसीबत कोई भी,
मैंने बस तेरा नाम लिया,
तूने हाथ जो मेरा थाम लिया,
दुश्मन का चेहरा उतर गया,
तुमसे मिलकर के साँवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया।।

दिन से दिन रात से रात मिले,
बेधड़क मेरे जज्बात मिले,
जब पड़ा अकेला ये पप्पू,
प्रेमी सब श्याम के साथ मिले,
मुझे हाथों हाथ लिया सबने,
मैं इस दुनिया में जिधर गया,
तुमसे मिलकर के साँवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया।।

तुम से मिलकर के सांवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया,
जब तेरे नाम की हवा चली,
और ग़म का बादल बिखर गया,
तुमसे मिलकर के साँवरे,
फूलों सा जीवन निखर गया।।

तुम से मिलकर के सांवरे फूलों सा जीवन निखर गया Video

तुम से मिलकर के सांवरे फूलों सा जीवन निखर गया Video

See also  बाला सुंदरी महिमा चालीसा | Lyrics, Video | Durga Bhajans

स्वर / रचना पप्पू शर्मा बेधड़क।

Browse all bhajans by pappu ji sharma

Browse Temples in India