महादेव से कोई प्यारा नहीं है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
महादेव से कोई प्यारा नहीं है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

महादेव से कोई प्यारा नहीं है भजन लिरिक्स

Mahadev Se Koi Pyara Nahi Hai

महादेव से कोई प्यारा नहीं है भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: नहीं चाहिए दिल।

महादेव से कोई प्यारा नहीं है,
बिना इनके जग में,
बिना इनके जग में,
गुजारा नहीं है,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं।।

जब तक ये चाहेंगे,
सांसे चलेगी,
जीवन में खुशियों की,
कलियाँ खिलेंगी,
इसमें में कोई वश,
इसमें में कोई वश,
हमारा नहीं है,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं।।

इन्होने सारी,
श्रष्टि रची है,
इन्ही से ही सारी,
दुनिया सजी है,
बिना इनके दूजा,
बिना इनके दूजा,
सहारा नहीं है,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं।।

हमें जो मिला है,
इन्ही ने दिया है,
हमने नहीं कुछ,
इसमें किया है,
कहीं से कुछ हमने,
कहीं से कुछ हमने,
उतारा नहीं है,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं।।

महादेव से कोई प्यारा नहीं है,
बिना इनके जग में,
बिना इनके जग में,
गुजारा नहीं है,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं,
महादेव से कोई प्यारा नहीं हैं।।

महादेव से कोई प्यारा नहीं है भजन Video

महादेव से कोई प्यारा नहीं है भजन Video

Browse all bhajans by Sanoj Sagar
See also  पर्व आया पर्युषण के जैनियों का पर्व सुहाना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts