दिल का हाल सुनाने आया दर पे तुम्हारे फरियादी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
दिल का हाल सुनाने आया दर पे तुम्हारे फरियादी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दिल का हाल सुनाने आया दर पे तुम्हारे फरियादी लिरिक्स

Dil Ka Haal Sunane Aaya Dar Pe Tumhare Fariyadi

दिल का हाल सुनाने आया दर पे तुम्हारे फरियादी लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: कस्मे वादे प्यार वफ़ा।

दिल का हाल सुनाने आया,
दर पे तुम्हारे फरियादी,
ध्यान लगाकर अर्ज हमारी,
सुन लो मेरे गिरधारी,
दिल का हाल सुनानें आया,
दर पे तुम्हारे फरियादी।।

क्या क्या हाल सुनाए दिल का,
संकट ने हमें घेरा है,
कदम कदम पर ठोकर खाई,
क्या तकदीर का खेला है,
साथ हमारा,,,
साथ हमारा कभी ना छूटे,
फिर क्यूँ वादा तोडा है,
दिल का हाल सुनानें आया,
दर पे तुम्हारे फरियादी।।

रो रो कर तुम्हेँ दुखडे सुनाऊँ,
कैसे हो तुम दातारी,
बालक पर थोडा रहम करो अब,
थाम लो हमको बनवारी,
अँसुवन की,,,
अँसुवन की धारा भी रोती,
ना तडपाओ गिरधारी,
दिल का हाल सुनानें आया,
दर पे तुम्हारे फरियादी।।

तुम भूले हो हम नहीं भूले,
इसमें लाज तुम्हारी है,
दुनिया में मजबूर हुआ हूँ,
जब तुमको बतलाया है,
दरद भरे,,,
दरद भरे नयनों के प्याले,
छलक रहे है दुखयारी,
दिल का हाल सुनानें आया,
दर पे तुम्हारे फरियादी।।

कहलाते दिलदार प्रभु तुम,
अपना जलवा दिखा देते,
बिन माँगें झोली भरते हो,
दुखडे मेरे मिटा देते,
गिरते हुए को,,,
गिरते हुए को पल में उठाया,
हमको सम्भालोँ गिरधारी,
दिल का हाल सुनानें आया,
दर पे तुम्हारे फरियादी।।

दिल का हाल सुनाने आया,
दर पे तुम्हारे फरियादी,
ध्यान लगाकर अर्ज हमारी,
सुन लो मेरे गिरधारी,
दिल का हाल सुनानें आया,
दर पे तुम्हारे फरियादी।।

See also  ग्यारस की ग्यारस हर बार जाता हूँ मैं श्याम के द्वार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

 

दिल का हाल सुनाने आया दर पे तुम्हारे फरियादी Video

दिल का हाल सुनाने आया दर पे तुम्हारे फरियादी Video

Song Name: Apne Dil Ka Haal Sunawan Aaya Ha

Album Name: Mehto Mhara Shyamdhani Ne Rijawan Aya Ha

Singer Name: Manish Tiwari

⇒Copyright: Shree Cassette Industries (SCI)

⇒Vendor: A2z Music Media.

Browse all bhajans by Manish Tiwari

Browse Temples in India

Recent Posts