तुम सज धज कर के बैठे हो किसी की नजर ना लगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुम सज धज कर के बैठे हो किसी की नजर ना लगे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम सज धज कर के बैठे हो किसी की नजर ना लगे लिरिक्स

Tum Saj Dhaj Kar Ke Baithe Ho

तुम सज धज कर के बैठे हो किसी की नजर ना लगे लिरिक्स (हिन्दी)

तुम सज धज कर के बैठे हो,
किसी की नजर ना लगे,
श्याम सरकार,
श्याम सरकार,
केसरिया बागा है प्यारा,
किसी की नजर ना लगे,
मेरे दिलदार,
मेरे दिलदार।।

लाल गुलाब के फूलों से,
किसने तुम्हे सजाया है,
महक रहा दरबार तुम्हारा,
इतना इत्र लगाया है,
तुम इतने प्यारे लगते हो,
किसी की नजर ना लगे,
श्याम सरकार,
श्याम सरकार।।

केसर चन्दन तिलक लगा,
बैठा बैठा मुस्काए,
रूप तुम्हारा ओ सावरिया,
भक्तो के मन को भाये,
तुम भोले भाले हो कान्हा,
किसी की नजर ना लगे,
श्याम सरकार,
श्याम सरकार।।

आज तेरा दरबार लगा,
गूंज रहा है जयकारा,
दुनिया आई लूटने खातिर,
खोल दे बाबा भंडारा,
बनवारी नजर उतारू तेरी,
किसी की नजर ना लगे,
श्याम सरकार,
श्याम सरकार।।

तुम सज धज कर के बैठे हो,
किसी की नजर ना लगे,
श्याम सरकार,
श्याम सरकार,
केसरिया बागा है प्यारा,
किसी की नजर ना लगे,
मेरे दिलदार,
मेरे दिलदार।।

तुम सज धज कर के बैठे हो किसी की नजर ना लगे Video

तुम सज धज कर के बैठे हो किसी की नजर ना लगे Video

Browse all bhajans by Raja Aggarwal
See also  नौकर रख ले सांवरे हमको भी इक बार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India