ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन लिरिक्स

Ae Mere Sanware Bas Tera Intezar

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ऐ मेरे हमसफ़र।

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।

भुला नहीं मैं कभी तुमको,
कैसे भी आए हो पल,
सुख का समय हो सुहाना,
या हो दुःख के बादल,
शायद तुम ही भूलें,
पाकर सबका प्यार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।

बाट निहारूं थारी कबसे,
आंख्या है पथराई,
कद म्हारे घर आवेगा,
काहे सुध बिसराई,
लगता दिल कही नहीं,
रहता बेकरार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।

देके तुझे दिल ये अपना,
माँगा है ये सरकार,
रहना हमारे तुम दिल में,
बनकर के दिलदार,
तू ही हमसफ़र मेरा,
तू ही मेरा प्यार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।

आएगा तू नहीं जबतक,
दरश दिखाने श्याम,
आठों पहर मैं पुकारूँ,
लेके तुम्हारा ही नाम,
आना होगा बेधड़क
एक दिन मेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार,
अपना बना ले मुझको बाबा,
आया तेरे द्वार,
ऐ मेरे साँवरे।।

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन Video

ऐ मेरे सांवरे बस तेरा इंतजार भजन Video

See also  बैठ्यो सजधज कर श्री श्याम बाबा खाटू के मंदिर में Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Sheetal Pandey

Browse Temples in India

Recent Posts