कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम भजन लिरिक्स

Kabhi Khatu Wale Se Puchenge Hum

कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: बहुत प्यार करते है।

कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम,
ख़ुशी देने वाले,
ख़ुशी देने वाले,
देते क्यों गम,
कभी खाटु वाले से,
पूछेंगे हम।।

कभी ना कभी मुझको,
बाबा मिलेगा,
भक्तो से छिपकर बाबा,
कहाँ पर रहेगा,
दर्शन बिना मेरा,
दर्शन बिना मेरा,
निकलेगा दम,
कभी खाटु वाले से,
पूछेंगे हम।।

मेरी जिंदगी का,
सहारा है बाबा,
हम है कन्हैया के,
हमारा है बाबा,
अगर प्यार सच्चा,
अगर प्यार सच्चा,
तो कैसी शरम,
कभी खाटु वाले से,
पूछेंगे हम।।

बाबा कभी भक्तो से,
खफा नहीं होना,
बनवारी मिल ना सका तो,
जुदा नहीं होना,
इतनी सी बात रख लो,
इतनी सी बात रख लो,
मेरी कसम,
कभी खाटु वाले से,
पूछेंगे हम।।

कभी खाटू वाले से,
पूछेंगे हम,
ख़ुशी देने वाले,
ख़ुशी देने वाले,
देते क्यों गम,
कभी खाटु वाले से,
पूछेंगे हम।।

कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम भजन Video

कभी खाटू वाले से पूछेंगे हम भजन Video

Browse all bhajans by JYOTI AGARWAL
See also  ठाकुर ने खाटू में क्या खेल रचाया है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India