तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा भजन लिरिक्स

Tera Hun Main Tera Hi Rahunga Bhajan

तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: आजा रे ओ मेरे दिलबर।

कान्हा रे मेरा सांवरा,
तेरा हूँ,
तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा।।

प्रेम का धागा तुम संग बांधा,
तुमने साथ निभाया है,
आकर मुझको गले लगाया,
जब भी मन घबराया है,
तेरा हूं,
तेरा हूं मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा।।

आज अगर मैं खुश हूँ कान्हा,
यह एहसान तुम्हारा है,
पकड़ा हुआ है हाथ ये मेरा,
इसमें प्यार तुम्हारा है,
तेरा हूं मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा।।


तू ही नैया तू ही मांझी,
तू पतवार किनारा है,
तूफां हो या हो या आंधी,
आके तुमने संभाला है,
तेरा हूं मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा।।

बांह पकड़ कर रखना कान्हा,
दूर नहीं खुद से करना,
अपने ही चरणों में रखना दिलीप को,
अर्ज़ यही तुमसे करना,
तेरा हूं मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा।।

कान्हा रे मेरा सांवरा,
तेरा हूँ,
तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा,
दिल में नाम तुम्हारा है,
ओ कान्हा कान्हा कान्हा कान्हा।।

तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा भजन Video

तेरा हूँ मैं तेरा ही रहूंगा भजन Video

See also  अंजनी को लालो देव निरालो भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गायक अभिजीत सक्सेना।
लेखक दिलीप अग्रवाल (कासगंज)

Browse all bhajans by Abhijeet Saxena

Browse Temples in India

Recent Posts