जिनकी कृपा की है महिमा अपार हनुमान भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जिनकी कृपा की है महिमा अपार हनुमान भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जिनकी कृपा की है महिमा अपार हनुमान भजन लिरिक्स

Jinki Kripa Ki Hai Mahima Apaar

जिनकी कृपा की है महिमा अपार हनुमान भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: आने से उसके।

जिनकी कृपा की है महिमा अपार,
लीना है हनुमत ने रुद्रावतार,
ये महादानी है हनुमान जी,
सर्वज्ञ ज्ञानी है हनुमान जी।।

साधुओं को तारे,
ये तो पापी जनों को उबारे,
दुष्ट दानवों को,
क्षण माहि प्रभु संहारे,
वीर बली हनुमत है,
सूरत लुभानी है हनुमान जी,
ये महादानी है हनुमान जी।।

राम जी के प्यारे,
देवी सीता की आँखों के तारे,
तन और मन से कपिवर,
श्री राम ही राम उचारे,
यूँ लागे जग माहि,
राम की वाणी है हनुमान जी,
ये महादानी है हनुमान जी।।

सूर्य सम प्रखर है,
जिनका वेग है वायु समाना,
राम काज कीन्हे,
कोई दूजा ना इनके समाना,
सेवा में श्रेष्ठ है वो,
सूरत लुभानी है हनुमान जी,
ये महादानी है हनुमान जी।।

पल में पीड़ हरते,
जो भी श्रद्धा से द्वारे है आए,
क्यों ना हो विशाला,
जिनके अंतर में राम समाए,
सदियों से वेदों ने,
महिमा बखानी है हनुमान जी,
ये महादानी है हनुमान जी।।

जिनकी कृपा की है महिमा अपार,
लीना है हनुमत ने रुद्रावतार,
ये महादानी है हनुमान जी,
सर्वज्ञ ज्ञानी है हनुमान जी।।

जिनकी कृपा की है महिमा अपार हनुमान भजन Video

जिनकी कृपा की है महिमा अपार हनुमान भजन Video

Browse all bhajans by rajendra jain
See also  सजा प्रेतराज दरबार बाला जी के मंदिर में | Lyrics, Video | Hanuman Bhajans

Browse Temples in India

Recent Posts