अखियों से बहने दे चरणों में धार को भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अखियों से बहने दे चरणों में धार को भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अखियों से बहने दे चरणों में धार को भजन लिरिक्स

Ankhiyon Se Behne De Charno Me Dhar Ko

अखियों से बहने दे चरणों में धार को भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: अखियां नू रेण दे।

अखियों से बहने दे,
चरणों में धार को।

दोहा खूब मैं रोया चुपके चुपके,
दर्द छुपाकर सीने में,
पर जबसे तेरे प्यार में रोया,
आया मज़ा मुझे जीने में।

अखियों से बहने दे,
चरणों में धार को,
जिंदगी भर नहीं,
भूलूँ तेरे प्यार को।।

जितना भी चाहा मैंने,
उससे भी ज़्यादा,
औकात मेरी बनाई है बाबा,
कभी कम ना करना मेरे,
किसी अधिकार को,
जिंदगी भर नहीं,
भूलूँ तेरे प्यार को।।

बनके रहूँ मैं तेरी,
महफ़िल का हिस्सा,
मशहूर हो जाये,
तेरा मेरा किस्सा,
ओझल ना होने देना,
मेरे इस विचार को,
जिंदगी भर नहीं,
भूलूँ तेरे प्यार को।।

अब ना शिकायत कोई,
जमाने से हमको,
सदा मुस्कुराता हूँ,
खुशी हो या ग़म हो,
यूँ ही बनाये रखना,
मेरे व्यवहार को,
जिंदगी भर नहीं,
भूलूँ तेरे प्यार को।।

दो दिन की ज़िंदगी है,
दो दिन का मेला,
आया अकेला जाएगा अकेला,
साथी बनाया मैंने,
लखदातार को,
जिंदगी भर नहीं,
भूलूँ तेरे प्यार को।।

अंखियों से बहने दे,
चरणों में धार को,
जिंदगी भर नहीं,
भूलूँ तेरे प्यार को।।

अखियों से बहने दे चरणों में धार को भजन Video

अखियों से बहने दे चरणों में धार को भजन Video

Browse all bhajans by sanju sharma
See also  मनमोहना मनमोहना कान्हा सुनो ना Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts