दर दर भटकता फिरा ठोकर बड़ी खाया हूँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
दर दर भटकता फिरा ठोकर बड़ी खाया हूँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दर दर भटकता फिरा ठोकर बड़ी खाया हूँ भजन लिरिक्स

Dar Dar Bhatakta Fira Thokar Badi Khaya Hun

दर दर भटकता फिरा ठोकर बड़ी खाया हूँ भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: जीता था जिसके लिए।

दर दर भटकता फिरा,
ठोकर बड़ी खाया हूँ।

दोहा रूतबा ये मेरे सर को,
तेरे दर से मिला है,
हालाकी मेरा सर भी,
तेरे दर से मिला है,
औरों को जो मिला है माँ,
वो मुकद्दर से मिला है,
पर मुझे तो मेरा मुकद्दर भी,
तेरे दर से मिला है।

दर दर भटकता फिरा,
ठोकर बड़ी खाया हूँ,
दर्शन के लिए मैया,
मैं तेरे द्वारे आया हूँ।।

जग ने सताया,
जहां ने रुलाया,
तुम मेरा संकट हरो-२,
दर से सवाली,
ना जायेगा खाली,
तुम मेरी झोली भरो-२,
है नहीं कोई जग में,
हमारा तुम्हारे सिवा,
दर्शन के लिए मैया,
मैं तेरे द्वारे आया हूँ।।

जब जब पुकारा,
दे दिया सहारा,
फरियाद मेरी पढ़ी-२,
चली आओ मैया,
भवर देख कर के,
मेरी नाव तूफां फसी-२,
लगन मेरी तुमसे लगी है,
ये मैय्या सुनो,
दर्शन के लिए मैया,
मैं तेरे द्वारे आया हूँ।।

तेरे चरण में,
रहूँगा हमेशा,
सुनलो ये अर्जी मेरी-२,
दर का भिखारी,
रखो या उठा दो,
आगे है मर्जी तेरी-२,
नहीं तो आज चौखट पे तेरी,
मैं मर जाऊंगा,
दर्शन के लिए मैया,
मैं तेरे द्वारे आया हूँ।।

तुम ना करोगी,
तो करम कौन करेगा,
दामन है मेरा खाली,
इसे कौन भरेगा,
ठुकरा दिया है जग ने,
मुझे तेरा सहारा,
आ जाओ मेरी मैय्या,
मैने तुमको पुकारा,
मैंने तुमको पुकारा,
दर्शन के लिए मैया,
मैं तेरे द्वारे आया हूँ।।

See also  ओ कान्हा अब आ जाओ | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

पूजा ना जानु,
सेवा ना जानु,
कैसे मनाऊं तुम्हे-२,
प्रेमी दीवाना,
हुआ आज पागल,
कैसे बताऊं तुम्हे-२,
विजय आज करना,
यही है मेरी आरज़ू,
दर्शन के लिए मैया,
मैं तेरे द्वारे आया हूँ।।

दर दर भटकता फिरा,
ठोकर बड़ी खाया हूँ,
दर्शन के लिए मैया,
मैं तेरे द्वारे आया हूँ।।

दर दर भटकता फिरा ठोकर बड़ी खाया हूँ भजन Video

दर दर भटकता फिरा ठोकर बड़ी खाया हूँ भजन Video

Browse all bhajans by Guru Chhappan Indori

Browse Temples in India

Recent Posts