आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं लिरिक्स

Aarti Jagnani Main Teri Gaaun

आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: श्री बांके बिहारी तेरी आरती।

आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं,
तुम बिन कौन सुने वरदाती,
किसको जाकर विनय सुनाऊं,
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊँ।।

असुरों ने देवों को सताया,
तुमने रूप धरा महामाया,
उसी रूप का मैं दर्शन चाहूँ,
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊँ।।

रक्तबीज मधुकैटब मारे,
अपने भक्तों में काज सँवारे,
मैं भी तेरा दास कहाऊं,
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊँ।।

आरती तेरी करूँ वरदाती,
हृदय का दीपक नैनो की बाती,
निसदिन प्रेम की ज्योति जगाऊं,
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊँ।।

ध्यानु भक्त मैया तेरा यश गाया,
जिस ध्याया मैया उस फल पाया,
मैं भी दर तेरे शीश झुकाऊं,
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊँ।।

आरती तेरी माँ जो कोई गावे,
चमन सभी सुख सम्पति पावे,
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊँ।।

आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं,
तुम बिन कौन सुने वरदाती,
किसको जाकर विनय सुनाऊं,
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊँ।।

आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं Video

आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं Video

Browse all bhajans by Abhishek Soni
See also  हे माँ मुझको ऐसा घर दे जिसमे तुम्हारा मंदिर हो Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts