दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ लिरिक्स

Duniya Chalti Pairo Par Main Shyam Bharose Chalta Hun

दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: कस्मे वादे प्यार।

दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ,
मेरा कुछ भी नहीं है मैं तो,
श्याम भरोसे पलता हूँ,
दुनिया चलती पैरो पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

भूल के सारी दुनियादारी,
श्याम का दामन थामा है,
देखके इसकी रहमत भारी,
खुद सुदामा माना है,
श्याम चरण में स्वर्ग सा सुख है,
यह सच मैंने जाना है,
दुनिया चलती पैरो पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

ना घबराए दिल मेरा अब,
श्याम जो मेरे सागे है,
संकट आए जब जब मुझ पर,
चलता आगे आगे है,
श्याम के दर पर जाके देखो,
सोई किस्मत जागे है,
दुनिया चलती पैरो पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

सांसे तो बस एक वहम है,
श्याम के नाम से जीता हूँ,
प्यास लगे जब थोड़ी थोड़ी,
श्याम की मस्ती पीता हूँ,
किशन ये बोले अपना हरपल,
श्याम भरोसे जीता हूँ,
दुनिया चलती पैरो पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

दुनिया चलती पैरों पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ,
मेरा कुछ भी नहीं है मैं तो,
श्याम भरोसे पलता हूँ,
दुनिया चलती पैरो पर मैं,
श्याम भरोसे चलता हूँ।।

स्वर संजय मित्तल जी।

दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ Video

दुनिया चलती पैरों पर मैं श्याम भरोसे चलता हूँ Video

See also  लिखण वालेया तू होके दयाल लिखदे | Lyrics, Video | Krishna Bhajans
Browse all bhajans by Sanjay Mittal

Browse Temples in India