बीच भँवर में नाव है अटकी कर दे पार कन्हैया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बीच भँवर में नाव है अटकी कर दे पार कन्हैया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बीच भँवर में नाव है अटकी कर दे पार कन्हैया लिरिक्स

Bich Bhawar Me Naav Hai Atki Kar De Paar Kanhaiya

बीच भँवर में नाव है अटकी कर दे पार कन्हैया लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: ऐसी मस्ती कहाँ मिलेगी।

बीच भँवर में नाव है अटकी,
कर दे पार कन्हैया,
बन जा श्याम खिवैया,
बन जा श्याम खिवैया,
अब तो हाथ बढ़ा मेरे बाबा,
तुम ही चीर बढ़ैया,
बन जा श्याम खिवैया,
बन जा श्याम खिवैया।।

टूटी हुई है नाव हमारी,
और पतवार नहीं है,
हारे के हो साथी बाबा,
बात ये बिलकुल सही है,
फिर क्यों मेरी डगमग डगमग,
डोल रही है नैया,
बन जा श्याम खिवैया,
बन जा श्याम खिवैया।।

आना है तो आजा साँवरा,
मत ना करियो देरी,
डूबेगी गर नाव हमारी,
होगी बदनामी तेरी,
टूटे ना विश्वास हमारा,
सुनले मुरली बजैया,
बन जा श्याम खिवैया,
बन जा श्याम खिवैया।।

कर दोगे गर मुझपे नजरें,
काम हमारा होगा,
दे दोगे गर मुझको सहारा,
नाम तुम्हारा होगा,
ओम कभी भूले ना तुमको,
सुनले मेरे कन्हैया,
बन जा श्याम खिवैया,
बन जा श्याम खिवैया।।

बीच भँवर में नाव है अटकी,
कर दे पार कन्हैया,
बन जा श्याम खिवैया,
बन जा श्याम खिवैया,
अब तो हाथ बढ़ा मेरे बाबा,
तुम ही चीर बढ़ैया,
बन जा श्याम खिवैया,
बन जा श्याम खिवैया।।

बीच भँवर में नाव है अटकी कर दे पार कन्हैया Video

बीच भँवर में नाव है अटकी कर दे पार कन्हैया Video

See also  रंग मेी किसे होरी खेलूँगी या सावरिया के संग, रंग मेी किसे होरी खेलूँगी या सावरिया के संग, Lyrics Bhajans Bhakti Songs
Browse all bhajans by Anant Goenka

Browse Temples in India