बाबा कर दो विदा हमको तुम प्यार से भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबा कर दो विदा हमको तुम प्यार से भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाबा कर दो विदा हमको तुम प्यार से भजन लिरिक्स

Baba Kar Do Vida Humko Tum Pyar Se

बाबा कर दो विदा हमको तुम प्यार से भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: बाबुल दे दो दुआ।

बाबा कर दो विदा,
हमको तुम प्यार से,
दिन बिताए ख़ुशी से,
दरबार में, दरबार में,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।।

तेरे बच्चो को तुमसे,
ना शिकवा गिला,
हमको जो भी मिला,
तेरे दर से मिला,
कहते आँखों के आंसू,
अधिकार से, अधिकार से,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।।

तेरी नगरी से दिल,
मेरा भरता नहीं,
अब बिछुड़ने को दिल,
तुझसे करता नहीं,
जाना फिर भी पड़ेगा,
ये दिल हार के, ये दिल हार के,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।।

याद रखना मुझे,
भूल जाना नहीं,
मुझको दर पे बुलाना,
भुलाना नहीं,
तेरी किरपा रहे मेरे,
परिवार पे, परिवार पे,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।।

जग में गुणगान,
तेरा प्रभु गाऊंगा,
जब बुलाओगे मैं,
दौड़ कर आऊंगा,
रोमी को सुख मिले तेरे,
दीदार से, दीदार से,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।।

बाबा कर दो विदा,
हमको तुम प्यार से,
दिन बिताए ख़ुशी से,
दरबार में, दरबार में,
बाबा कर दों विदा,
हमको तुम प्यार से।।

बाबा कर दो विदा हमको तुम प्यार से भजन Video

बाबा कर दो विदा हमको तुम प्यार से भजन Video

Browse all bhajans by sardar Romi
See also  चढ़ते सूरज को दुनिया में सब करते है यहाँ प्रणाम Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts