है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा घर घर दीप जलाना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा घर घर दीप जलाना है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा घर घर दीप जलाना है लिरिक्स

Hai Ram Lala Ki Pran Pratishtha Ghar Ghar Deep Jalana Hai

है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा घर घर दीप जलाना है लिरिक्स (हिन्दी)

22 जनवरी 24 का दिन,
सबको याद दिलाना है,
है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा,
घर घर दीप जलाना है,
हैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा,
घर घर दीप जलाना है।।

बड़े दिनों के बाद प्रभु का,
पूर्ण हुआ वनवास है,
बाइस जनवरी चौबीस का दिन,
मिला बड़ा ही खास है,
चलो अयोध्या दर्शन करके,
जीवन सफल बनाना है,
हैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा,
घर घर दीप जलाना है।।

धन्य धरा भारत की जहां पर,
जन्म लिए श्री राम है,
कर हनुमान गढ़ी के दर्शन,
नित होता कल्याण है,
पुरखों का बलिदान बना,
वरदान ये हमने माना है,
हैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा,
घर घर दीप जलाना है।।

सत्य सनातन की जय बोलो,
जय बोलो श्री राम की,
डंका बजा दिया लंका में,
नमो नमो हनुमान की,
राजू सुनील करो ये वादा,
राम नाम नित गाना है,
हैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा,
घर घर दीप जलाना है।।

22 जनवरी 24 का दिन,
सबको याद दिलाना है,
है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा,
घर घर दीप जलाना है,
हैं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा,
घर घर दीप जलाना है।।

गायक राजू बिदुआ।

है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा घर घर दीप जलाना है Video

है राम लला की प्राण प्रतिष्ठा घर घर दीप जलाना है Video

See also  दिल साई का मंदिर है Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs
Browse all bhajans by raju bawra

Browse Temples in India

Recent Posts