तेरे भरोसे मेरा जीवन दुनिया की परवाह नहीं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे भरोसे मेरा जीवन दुनिया की परवाह नहीं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे भरोसे मेरा जीवन दुनिया की परवाह नहीं लिरिक्स

Tere Bharose Mera Jeevan Duniya Ki Parwah Nahi

तेरे भरोसे मेरा जीवन दुनिया की परवाह नहीं लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: होश वालों को खबर।

तेरे भरोसे मेरा जीवन,
दुनिया की परवाह नहीं,
साथ मेरे तू कन्हैया,
और कुछ भी चाह नहीं।।

मेरा जीवन चल रहा था,
दूर थी मंजिल बड़ी,
नैया मेरी लग रहा था,
ऐसे की ऐसे खड़ी,
हाथ तेरे मेरी नैया-2,
मंजिल की परवाह नहीं,
साथ मेरे तू कन्हैया,
और कुछ भी चाह नहीं।।

सोना चांदी धन और दौलत,
इसकी चाहत क्यों करूँ,
तू है दाता तू है मालिक,
क्यों मेरी चिन्ता करूँ,
तुमसे तुमको मांगता हूँ-2,
और कुछ भी चाह नही,
साथ मेरे तू कन्हैया,
और कुछ भी चाह नहीं।।

तुमसे ही गोपाल बना है,
मेरा ये विश्वास है,
तेरी सेवा में समर्पित,
मेरी इक इक सांस है,
सांस मेरी दी है तुमने-2,
सांसो की परवाह नहीं,
साथ मेरे तू कन्हैया,
और कुछ भी चाह नहीं।।

तेरे भरोसे मेरा जीवन,
दुनिया की परवाह नहीं,
साथ मेरे तू कन्हैया,
और कुछ भी चाह नहीं।।

तेरे भरोसे मेरा जीवन दुनिया की परवाह नहीं Video

तेरे भरोसे मेरा जीवन दुनिया की परवाह नहीं Video

Browse all bhajans by Akansha Mittal
See also  साई बाबा हमे आसरा दो Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts