चल खाटू चलिए श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
चल खाटू चलिए श्याम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

चल खाटू चलिए श्याम भजन लिरिक्स

Chal Khatu Chaliye Shyam Bhajan

चल खाटू चलिए श्याम भजन लिरिक्स (हिन्दी)

ग्यारस की है पावन रात,
बन जाएगी बिगड़ी बात,
चल खाटू चलिए,
चल खाटू चलिए।।

अपना लो श्याम मुझे अब तो,
मेरा कोई नहीं है तेरा सिवा,
तेरे दर्शन को तड़पा हूँ,
तेरे दर्श ही बाबा मेरी दवा,
खाटू का दरबार जिसमे,
बैठा लखदातार,
चल खाटु चलिए,
चल खाटु चलिए।।

झूठी दुनिया है ये सारी,
यहाँ कोई नहीं है अपना सगा,
जिस पर भी भरोसा मैंने किया,
उसने ही दिया है मुझको दगा,
नाव मेरी मझधार बाबा,
कर ही देगा पार,
चल खाटु चलिए,
चल खाटु चलिए।।

लाखों को तारा है तुमने,
मुझको भी पार लगाओ प्रभु,
थक हार गया है विनीत तेरा,
मेरे श्याम सांवरे आओ प्रभु,
करता है करामात,
देता हारे का है साथ,
चल खाटु चलिए,
चल खाटु चलिए।।

ग्यारस की है पावन रात,
बन जाएगी बिगड़ी बात,
चल खाटू चलिए,
चल खाटू चलिए।।

चल खाटू चलिए श्याम भजन Video

चल खाटू चलिए श्याम भजन Video

Browse all bhajans by Vinit Rajvanshi
See also  बीच भवर में नाव फसी है पकड़ो तुम पतवार Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts