क्यों घबराये मन मेरा जब मुझको ये अहसास है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
क्यों घबराये मन मेरा जब मुझको ये अहसास है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

क्यों घबराये मन मेरा जब मुझको ये अहसास है लिरिक्स

Kyu Ghabraye Man Mera Jab Mujhko Ye Ehsaas Hai

क्यों घबराये मन मेरा जब मुझको ये अहसास है लिरिक्स (हिन्दी)

क्यों घबराये मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है,
मेरा माझी मेरा खिवैया,
रहता मेरे पास है,
रहता मेरे पास है,
रहता मेरे पास है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।।

जब मैं सोऊँ तब ये सोए,
जब जागूँ जग जाता है,
मेरे सिरहाने बैठा बाबा,
सर पे हाथ फिराता है,
सर पे हाथ फिराता है,
सर पे हाथ फिराता है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।।

मुझसे बोले बोलो बेटा,
तुझको क्या दरकार है,
मैं बोलूं ना ना रे बाबा,
तू मेरी सरकार है,
तू मेरी सरकार है,
तू मेरी सरकार है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।।

श्री कृष्ण वर व्यापी ये,
कलयुग का अवतार है,
पापी से भी पापी को भी,
करता ना इंकार है,
करता ना इंकार है,
करता ना इंकार है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।।

जो भी इससे प्रेम करे ये,
झट उसका हो जाता है,
ना जाने फिर उसके खातिर,
क्या से क्या कर जाता है,
क्या से क्या कर जाता है,
क्या से क्या कर जाता है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।।

तीन बाण के इस स्वामी की,
जो घर ज्योत जगाता है,
शीश का दानी खाटू वाला,
चमत्कार दिखलाता है,
चमत्कार दिखलाता है,
चमत्कार दिखलाता है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।।

See also  श्री मद भगवत को नमो नमः | Lyrics, Video | Krishna Bhajans

जिस नैया का श्याम खिवैया,
डूबे ना मजधार है,
संजू सांचे मन से ध्याले,
भव से बेड़ा पार है,
भव से बेड़ा पार है,
भव से बेड़ा पार है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।।

क्यों घबराये मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है,
मेरा माझी मेरा खिवैया,
रहता मेरे पास है,
रहता मेरे पास है,
रहता मेरे पास है,
क्यों घबराए मन मेरा जब,
मुझको ये अहसास है।।

गायक संजू जी शर्मा।

क्यों घबराये मन मेरा जब मुझको ये अहसास है Video

क्यों घबराये मन मेरा जब मुझको ये अहसास है Video

Browse all bhajans by sanju sharma

Browse Temples in India

Recent Posts