बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर लिरिक्स

Baba Happy New Year Kar Bhakto Pe Mehar

बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर लिरिक्स (हिन्दी)

नया साल तो मनाएंगे हम,
खाटू धाम पे जाकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।।

सबसे पहले तुम्हें बधाई,
तू है सबसे प्यारा,
सपने सारे पूरे करना,
देना साथ हमारा,
साल नया ये खुशियां लाए,
हो पिछले से बेहतर,
बाबा हैप्पी न्यु ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।।

छोटे से मेरे मन में,
आशाएं अपार है,
होंगी पूरी तेरी कृपा से,
मुझको एतबार है,
धन्य करो हे खाटू वाले,
चरणों में बिठाकर,
बाबा हैप्पी न्यु ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।।

सालों साल है बीते मगर,
अटूट अपना नाता है,
हर सुख दुख में बाबा श्याम ही,
याद मुझे तो आता है,
सुकून बड़ा मिलता है,
प्रभु तेरे दर पे आकर,
बाबा हैप्पी न्यु ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।।

नया साल तो मनाएंगे हम,
खाटू धाम पे जाकर,
बाबा हैप्पी न्यू ईयर,
कर भक्तों पे मेहर।।

बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर Video

बाबा हैप्पी न्यू ईयर कर भक्तों पे मेहर Video

Browse all bhajans by Suren Namdev
See also  आरती किजे हनुमान लला की हनुमान जी आरती Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts