जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित चुराए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित चुराए Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित चुराए लिरिक्स

Jab Shyam Muskuraye Gopiyon Ka Chit Churaye

जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित चुराए लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: दिल में तुझे बिठा के।

जब श्याम मुस्कुराये,
गोपियों का चित चुराए,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।।

झम नैनो से बरसे देखो,
प्रेम भरा ये सावन,
प्रेम के रंग में भीग गई मैं,
हो गया तन मन पावन,
मुझपे करुणा दृष्टि रखना,
ऐ मेरे मन मोहन,
श्याम पलकें जब गिराए,
और पलकें जब उठाये,
ऐसी निगाह पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।।

काली लटे है माथे पे इनके,
चंद्र तिलक मन भावे,
अधरों पे है श्याम की मुरली,
सबकी सुध बिसरावे,
मोर मुकुट तेरे शीश पे सोहे,
गल बैजंती माला,
श्याम मुरली मधुर बजाये,
राधा भी दौड़ी आये,
ऐसी वेणु पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।।

इनके हाथों में मेहन्दी सोहे,
पाँव में पैजनिया,
नाक में इनके मोतियाँ बिराजे,
हाथों में कंगनिया,
चाल तेरी मन मोहे सदा,
नैनन में ये बस जाए,
साँसों में तुम समाये,
मुस्कान महिमा गाये,
मेरे श्याम पे मैं वारी,
जाऊं सदा बिहारी,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।।

जब श्याम मुस्कुराये,
गोपियों का चित चुराए,
ऐसी छवि पे वारी,
जाऊं सदा बिहारी।।

जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित चुराए Video

जब श्याम मुस्कुराये गोपियों का चित चुराए Video

Browse all bhajans by Muskan Sharma
See also  ओ मंगलकारी चरणों में शत शत प्रणाम भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts