अपने भगत से कितना माँ प्यार करती है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
अपने भगत से कितना माँ प्यार करती है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

अपने भगत से कितना माँ प्यार करती है लिरिक्स

Apne Bhagat Se Kitna Maa Pyar Karti Hai

अपने भगत से कितना माँ प्यार करती है लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: हनुमान की पूजा से।

अपने भगत से कितना,
माँ प्यार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।

जब भी पुकारूँ मैं,
माँ दौड़ कर आए,
चांदी का सिंहासन,
माँ छोड़कर आए,
अपने भगत पर कितना,
उपकार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।

करती है रखवाली,
दिन रात भक्तों की,
सुनती हमेशा वो,
हर बात भक्तों की,
मजधार हो नैया,
माँ पार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।

हम मांगते रहते,
वो भेजती रहती,
भक्तों की हालत को,
वो देखती रहती,
भक्तों की खाली झोली,
हर बार भरती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।

कर्जा तुम्हारा माँ,
कैसे उतारेंगे,
बनवारी सेवा में,
जीवन गुजारेंगे,
गर्दन झुकी है मेरी,
आँखें बरसती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।

अपने भगत से कितना,
माँ प्यार करती है,
रहती है झुँझन में,
पर ध्यान रखती है,
अपनें भगत से कितना,
माँ प्यार करती है।।

Saurabh & Keshav Madhukar

अपने भगत से कितना माँ प्यार करती है Video

अपने भगत से कितना माँ प्यार करती है Video

See also  दुर्गा है मेरी माँ अम्बे है मेरी माँ भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Keshav MadhukarBrowse all bhajans by Saurabh Madhukar

Browse Temples in India

Recent Posts