तेरे नाम का सुमिरन करके मेरे मन में सुख भर आया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तेरे नाम का सुमिरन करके मेरे मन में सुख भर आया Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तेरे नाम का सुमिरन करके मेरे मन में सुख भर आया लिरिक्स

Tere Naam Ka Sumiran Karke

तेरे नाम का सुमिरन करके मेरे मन में सुख भर आया लिरिक्स (हिन्दी)

तेरे नाम का सुमिरन करके,
मेरे मन में सुख भर आया,
तेरी कृपा को मैंने पाया,
तेरी दया को मैंने पाया,
तेरे नाम का सुमिरण करके,
मेरे मन में सुख भर आया।।

दुनिया की ठोकर खाके,
जब हुआ कभी बेसहारा,
ना पाकर अपना कोई,
जब मैंने तुझे पुकारा,
हे नाथ मेरे सिर ऊपर,
तूने अमृत रस बरसाया,
तेरी कृपा को मैंने पाया,
तेरी दया को मैंने पाया,
तेरे नाम का सुमिरण करके,
मेरे मन में सुख भर आया।।

तू संग में था नित मेरे,
ये नैना देख ना पाये,
चंचल माया के रंग में,
ये नयन रहे उलझाए,
जितनी भी बार गिरी हूँ,
तूने पग पग मुझे उठाया,
तेरी कृपा को मैंने पाया,
तेरी दया को मैंने पाया,
तेरे नाम का सुमिरण करके,
मेरे मन में सुख भर आया।।

जब सागर की लहरों ने,
भटकाई मेरी नैया,
तट छूना भी मुश्किल था,
नहीं दीखे कोई भी खिवैया,
तू लहर का रूप पहनकर,
मेरी नाव किनारे लाया,
तेरी कृपा को मैंने पाया,
तेरी दया को मैंने पाया,
तेरे नाम का सुमिरण करके,
मेरे मन में सुख भर आया।।

तेरे नाम का सुमिरन करके,
मेरे मन में सुख भर आया,
तेरी कृपा को मैंने पाया,
तेरी दया को मैंने पाया,
तेरे नाम का सुमिरण करके,
मेरे मन में सुख भर आया।।

See also  अज खुशिया दे खेड़े Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

तेरे नाम का सुमिरन करके मेरे मन में सुख भर आया Video

तेरे नाम का सुमिरन करके मेरे मन में सुख भर आया Video

Browse all bhajans by Swastika Mishra

Browse Temples in India

Recent Posts