मैया के दर दौड़ आया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैया के दर दौड़ आया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैया के दर दौड़ आया भजन लिरिक्स

Maiya Ke Dar Daud Aaya

मैया के दर दौड़ आया भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: मैं निकला गड्डी लेके।

धन माया महल अटारी,
सखा बंधु सुत नारी,
सब छोड़ आया,
मैया के दर दौड़ आया,
सब छोड़ आया,
मैया के दर दौड़ आया।।

माँ को शेरावाली कहते है,
कोई माता काली कहते है,
मां के द्वारे ज्योत अखंड जले,
सब ज्योतावाली कहते है,
मैया तेरा नाम जपना,
भक्तों में नाम अपना,
मैं जोड़ आया,
मैया के दर दौड़ आया।।

हर घर घर में हर मंदिर में,
मेला लगता नव रातों में,
मां के नौ दिन मैंने उपवास करे,
मैं रोज गया जगरातों में,
मैया बैठी ओढ़े चुनरी,
मेरी रातें कब गुजरी,
कब भोर आया,
मैया के दर दौड़ आया।।

सुर नर मुनि मां को ध्याते है,
ब्रम्हा विष्णु गुण गाते है,
शिव शंकर मां का ध्यान करे,
यह वेद पदम बतलाते है,
माँ की चोखट मेरी मंजिल,
लाया था एक नरियल,
वहीं फोड़ आया,
मैया के दर दौड़ आया।।

धन माया महल अटारी,
सखा बंधु सुत नारी,
सब छोड़ आया,
मैया के दर दौड़ आया,
सब छोड़ आया,
मैया के दर दौड़ आया।।

लेखक / गायक डालचंद कुशवाह पदम

मैया के दर दौड़ आया भजन Video

मैया के दर दौड़ आया भजन Video

Browse all bhajans by dalchand kushwah padam
See also  माँ के रहते भक्त कभी रो नहीं सकता भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts