गिरिवर उठाने वाले बृज को बचाने वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
गिरिवर उठाने वाले बृज को बचाने वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

गिरिवर उठाने वाले बृज को बचाने वाले लिरिक्स

Girivar Uthane Wale Brij Ko Bachane Wale

गिरिवर उठाने वाले बृज को बचाने वाले लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज़: दिल में तुझे बिठा के।

गिरिवर उठाने वाले,
बृज को बचाने वाले,
आ जाओ मेरे मोहन,
सृष्टि चलाने वाले।।

भगतों के हितकारी मोहन,
माँ यशोदा के प्यारे,
जीवन नैया फंसी भंवर में,
इसके बनो सहारे,
द्रोपदी की सुन पुकारें,
साड़ी बढ़ाने वाले,
आ जाओ मेरे मोहन,
सृष्टि चलाने वाले।।

बृज मंडल पर इंद्रदेव ने,
जब प्रकोप बढ़ाया,
आंधी वर्षा और तूफान से,
बृज में भय फैलाया,
ऊंगली पे गिरी को लेकर,
इन्द्र को झुकाने वाले,
आ जाओ मेरे मोहन,
सृष्टि चलाने वाले।।

मनमोहक है रूप मनोहर,
जो देखे हो मतवारा,
मुखमंडल का तेज़ है ऐसा,
जग रौशन है सारा,
दर्शन की भीख दे दो,
सुन्दर से नैनों वाले,
आ जाओ मेरे मोहन,
सृष्टि चलाने वाले।।

श्याम की अभिलाषा है मोहन,
कृपा आपकी पाऊं,
मनमंदिर में आप बिराजो,
नित नित दर्शन पाऊं,
गाकर रिझाऊं तुमको,
मोहन मुरलिया वाले,
आ जाओ मेरे मोहन,
सृष्टि चलाने वाले।।

गिरिवर उठाने वाले,
बृज को बचाने वाले,
आ जाओ मेरे मोहन,
सृष्टि चलाने वाले।।

स्वर घनश्याम मिढ़ा भिवानी।

गिरिवर उठाने वाले बृज को बचाने वाले Video

गिरिवर उठाने वाले बृज को बचाने वाले Video

Browse all bhajans by ghanshyam midha
See also  मेरा भोला बड़ा मतवाला सोहे गले बीच सर्पों की माला Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts