मेरे गुण अवगुण को पलड़े में ना तोलो तो अच्छा होगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरे गुण अवगुण को पलड़े में ना तोलो तो अच्छा होगा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरे गुण अवगुण को पलड़े में ना तोलो तो अच्छा होगा लिरिक्स

Mere Gun Avgun Ko Palde Me

मेरे गुण अवगुण को पलड़े में ना तोलो तो अच्छा होगा लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: अब सौंप दिया।

मेरे गुण अवगुण को पलड़े में,
ना तोलो तो अच्छा होगा,
मेरे सिर पे गगरिया पापों की,
ना खोलो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।।

कितने वादें करके भगवन,
पाया तुमसे मानव का तन,
मैंने वो निभाए है की नहीं,
ना बोलो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।।

मेरे पापों मेरे पुण्यों का,
अच्छे या बुरे सब कर्मो का,
है तेरे पास हिसाब मगर,
ना जोड़ो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।।

ना सेवा की ना पूजा की,
फिर भी तुमसे है आस लगी,
सोनू ये झूठा भरम सही,
ना तोड़ो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।।

मेरे गुण अवगुण को पलड़े में,
ना तोलो तो अच्छा होगा,
मेरे सिर पे गगरिया पापों की,
ना खोलो तो अच्छा होगा,
मेरे गुण अवगुण को पलडे में,
ना तोलो तो अच्छा होगा।।

Saurabh & Keshav Madhukar

मेरे गुण अवगुण को पलड़े में ना तोलो तो अच्छा होगा Video

मेरे गुण अवगुण को पलड़े में ना तोलो तो अच्छा होगा Video

See also  गाँव नागाने आप विराजे नागणेची माता भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Keshav MadhukarBrowse all bhajans by Saurabh Madhukar

Browse Temples in India

Recent Posts