श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन लिरिक्स

Shyam Ke Upkaron Ko Main Na Bhulunga

श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज मैं ना भूलूंगा।

मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा,
श्याम की किरपा,
श्याम की रहमत,
श्याम के उपकारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।।

की टुटा हर सपना,
क्यों रूठा हर अपना,
मेरी सांसे चाहे,
कन्हैया अब थमना,
लूट लिया था मुझको मेरे,
चाहने वालों ने,
उन रिश्तों को उन सपनों को,
उन रिश्तेदारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।।

ख़ाक से हमको तो,
उठाया तुमने ही,
कोयले से हिरा,
बनाया तुमने ही,
आज मिली जो खुशियाँ बाबा,
तेरी मेहरबानी है,
तेरी लीला तेरे करिश्मे,
तेरे चमत्कारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।।

बचाया तुमने ही,
बसाया तुमने ही,
हर कदम मोहित को,
निभाया तुमने ही,
सौंप दिया है मैंने जीवन,
अब तेरे हाथों में,
तेरे चरण में बहने वाली,
उन असुवन धारा को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।।

मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा,
श्याम की किरपा,
श्याम की रहमत,
श्याम के उपकारों को,
मैं ना भूलूंगा,
मैं ना भूलूंगा।।

स्वर संजय मित्तल जी।

श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन Video

श्याम के उपकारों को मैं ना भूलूंगा भजन Video

Browse all bhajans by Sanjay Mittal
See also  तेरी कृपा से मेरा परिवार पल रहा है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts