हारे को जिताया गिरते को उठाया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हारे को जिताया गिरते को उठाया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हारे को जिताया गिरते को उठाया भजन लिरिक्स

Haare Ko Jitaya Girte Ko Uthaya

हारे को जिताया गिरते को उठाया भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज रातों को जगाया।

हारे को जिताया,
गिरते को उठाया,
मेरी लाज बचाता है,
मेरा बाबा खाटू वाला है,
भक्तों का रखवाला है।।

तेरे दर पे देखा ये नजारा,
हँसता रोता कहता तू हमारा,
एक बार जिसने तुझको निहारा,
अपने आप ही आया वो दोबारा,
ऐसा रिश्ता बनाया,
जो किसी ने ना निभाया,
करके तूने दिखाया है,
मेरा बाबा खाटू वाला है,
भक्तों का रखवाला है।।

धीरे धीरे नाव चल रही है,
आंधी और तूफां से वो भिड़ी है,
ये तो बस तेरी ही कृपा है,
मेरी जो हर बात बन रही है,
माझी बनके आया,
मेरी नाव चलाया,
साहिल भी दिलाया है,
मेरा बाबा खाटू वाला है,
भक्तों का रखवाला है।।

हारे को जिताया,
गिरते को उठाया,
मेरी लाज बचाता है,
मेरा बाबा खाटू वाला है,
भक्तों का रखवाला है।।

Singer & Lyrics Sahil Sharma

हारे को जिताया गिरते को उठाया भजन Video

हारे को जिताया गिरते को उठाया भजन Video

Browse all bhajans by sahil sharma
See also  Surat Pe Thari Girdhari Mein Vari Javan, Bhajan By Shri Govind Bhargava Ji

Browse Temples in India