सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया भजन लिरिक्स

Saari Duniya Ne Thukraya Tune Mujhe Apnaya

सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया भजन लिरिक्स (हिन्दी)

सारी दुनिया ने ठुकराया,
तूने मुझे अपनाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया।।

तेरे दर की बात अलग है,
जो ना हुआ था अब वो हुआ है,
जो कहते थे हम हैं तेरे,
उनको तूने समझाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया।।

तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
मेरे दिल पर श्याम का पहरा,
श्याम मेरी ये विनती सुनकर,
नैया पार लगाना,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया।।

इन नैनो में तूने बसाया,
नाम तेरा मैं सुनकर आया,
तेरे दर की तरह पैड़ी,
चढ़कर मैं हर्षाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया।।

बीच भवर में थी मेरी नैया,
जब तूने देखा पकड़ी मेरी बइयाँ,
बइयाँ पकड़ कर तूने चलाया,
जब विनी घबराया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया।।

सारी दुनिया ने ठुकराया,
तूने मुझे अपनाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया,
ओ बाबा मेरा बेडा पार लगाया।।

सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया भजन Video

सारी दुनिया ने ठुकराया तूने मुझे अपनाया भजन Video

Browse all bhajans by Vini Devda
See also  बोलो जय जैयकार मुर्लिवाले की गाओ महिमा, सारे मिलके Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts