मैं तेरे गुण गाऊं गजानन पहले तुम्हे मनाऊं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मैं तेरे गुण गाऊं गजानन पहले तुम्हे मनाऊं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन पहले तुम्हे मनाऊं लिरिक्स

Main Tere Gun Gaun Gajanan

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन पहले तुम्हे मनाऊं लिरिक्स (हिन्दी)

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊं गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

हरि हरि गोबर अंगना लिपाई,
मोतियन चौक पुराऊं,
चंदन चौकी तुम्हें बिठाऊ,
माथे तिलक लगाऊ,
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

धूप दीप से करूँ आरती,
चंदन भेंट चढ़ाऊं,
मोदक लाडू और मिठाई,
तुमको भोग लगाऊ,
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

शीश मुकुट कानों में कुंडल,
मोतियन हार पहनाऊ,
रूप तुम्हारा सुंड सुंडाला,
जी भर तुम्हे सजाऊ,
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

भक्त तेरा दरबार खड़ा है,
आ के दरश दिखाओ,
विघ्न विनाशक भाग्य विधाता,
रिद्धि संग में लाओ,
मैं तेरे गुण गाऊँ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊ गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन,
पहले तुम्हे मनाऊं,
सौ सौ बार मनाऊं गजानंद,
पहले तुम्हे मनाऊं।।

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन पहले तुम्हे मनाऊं Video

मैं तेरे गुण गाऊं गजानन पहले तुम्हे मनाऊं Video

Browse all bhajans by SUMAN SHARMA
See also  The Name of Lord Ganesh -In English Many Names to Praise Uma Putra Ganesh

Browse Temples in India

Recent Posts