निशान श्याम का बना ले बाबा को तू अपना ले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
निशान श्याम का बना ले बाबा को तू अपना ले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

निशान श्याम का बना ले बाबा को तू अपना ले लिरिक्स

Nishan Shyam Ka Bana Le Baba Ko Tu Apna Le

निशान श्याम का बना ले बाबा को तू अपना ले लिरिक्स (हिन्दी)

श्याम को दिल में बिठा ले,
निशान श्याम का बना ले,
बाबा को तू अपना ले,
प्यार तू इनका पा ले,
निशान श्याम का जो भी उठाते है,
हर पल बाबा उनके अंग संग रहते है।।

निशान की महिमा को,
एक प्रेमी ही जाने,
जो प्रेम श्याम से करता,
वह जग को क्या जाने,
दुखों की दुनिया से,
बाबा हर पल छुड़ाता,
अपने चरणों में बाबा,
तेरी ही प्रीत लगवाता,
निशान श्याम का जो भी उठाते है,
हर पल बाबा उनके अंग संग रहते है।।

निशान पर चढ़कर ही,
बाबा बजरंगी आए,
भक्तों को कलयुग से ही,
बाबा तूने बचाए,
एक बार कृपा जो तेरी,
बाबा हो जाती,
कभी ना खुशियां उसके,
घर से वापस जाती,
निशान श्याम का जो भी उठाते है,
हर पल बाबा उनके अंग संग रहते है।।

दुनिया जिसको झुकाए,
बाबा उसे गले लगाए,
हारे को सभी डराए,
पर बाबा तू अपनाए,
जिस भाव से प्रेमी,
निशान को चढ़ाता,
प्रेमी के भाव को,
बाबा श्याम हमेशा निभाता,
निशान श्याम का जो भी उठाते है,
हर पल बाबा उनके अंग संग रहते है।।

आलु सिंह जी ने बतलाई,
महिमा निशान की,
भक्तों ने भी निभाई,
गरिमा निशान की,
प्रेमियों के संग में,
रविन्द्र फौजी जाता,
महिमा श्री श्याम जी की,
अब प्रेमियों संग जाता,
निशान श्याम का जो भी उठाते है,
हर पल बाबा उनके अंग संग रहते है।।

See also  Haan Kitna Pyaara Hai Shringaar Haan kitna pyaara hai shringaar, Lyrics Bhajans Bhakti Songs

श्याम को दिल में बिठा ले,
निशान श्याम का बना ले,
बाबा को तू अपना ले,
प्यार तू इनका पा ले,
निशान श्याम का जो भी उठाते है,
हर पल बाबा उनके अंग संग रहते है।।

गायक / प्रेषक रविन्द्र फौजी।

निशान श्याम का बना ले बाबा को तू अपना ले Video

निशान श्याम का बना ले बाबा को तू अपना ले Video

Browse all bhajans by ravindra favji

Browse Temples in India

Recent Posts