हारे का सहारा साँवरिया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
हारे का सहारा साँवरिया भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

हारे का सहारा साँवरिया भजन लिरिक्स

Haare Ka Sahara Sanwariya Bhajan

हारे का सहारा साँवरिया भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: तेरा मेरा प्यार अमर।

हारे का सहारा साँवरिया,
डूबे का किनारा साँवरिया,
कण कण में नज़ारा साँवरिया,
प्राणो से प्यारा साँवरिया,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।

बह ना जाऊं मैं कहीं,
लोभ के बहाव में,
डूब जाऊं बस प्रभु,
मैं तेरे लगाव में,
मेरी बांह पकड़ ले साँवरिया,
बाँहों में जकड ले साँवरिया,
कहीं छूट ना जाऊं साँवरिया,
कहीं टूट ना जाऊं साँवरिया।।

राहें मेरी तुमसे है,
चाहें मेरी तुमसे है,
तेरा आसरा प्रभु,
आशाएं मेरी तुमसे है,
कहीं भटक ना जाऊं साँवरिया,
कहीं अटक ना जाऊं साँवरिया,
मेरी आन बचा लो साँवरिया,
मेरी शान सम्भालो साँवरिया।।

मुझको मिल गए हो तुम,
मुझको क्या कमी है,
मेरा आसमा तू है सांवरे,
तू ही मेरी जमीं है,
मेरी लाज बचैया साँवरिया,
मेरा कृष्ण कन्हैया साँवरिया,
तीन बाण धारी साँवरिया
लीले की सवारी साँवरिया।।

हारे का सहारा साँवरिया,
डूबे का किनारा साँवरिया,
कण कण में नज़ारा साँवरिया,
प्राणो से प्यारा साँवरिया,
सांवरा मेरा सांवरा,
सांवरा मेरा सांवरा।।

हारे का सहारा साँवरिया भजन Video

हारे का सहारा साँवरिया भजन Video

Browse all bhajans by Manish Madhur
See also  अब तो किशोरी अपनी नज़र एक कर दो Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts