मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली भजन लिरिक्स

Mithi Mithi Taali Jai Maiya Sherawali

मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली भजन लिरिक्स (हिन्दी)

मीठी मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली।।

दया की देवी दयालु बड़ी है,
ज्योति में ज्योतावाली खड़ी है,
मैया है भोली भाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली।।

भक्तों के हर काम करती भवानी,
माँ जैसा दुनिया में कोई ना दानी,
सब को देने वाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली।।

हर दिल को समझे माँ हर दिल की जाने,
हर दिल की पीड़ा को दाती पहचाने,
ऐसी है मेहरावाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली।।

अपनी मर्जी से कोई ना आए,
आए वो ही जिसको मैया बुलाए,
जाए ना कोई खाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली।।

सुन्दर गुफाओं में दाती का डेरा,
ठंडी हवाओ में माँ का बसेरा,
बागों की हरियाली,
जय मईया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली।।

मीठी मीठी ताली,
जय मैया शेरावाली,
मैया शेरावाली,
जय मैया शेरावाली,
मीठीं मीठीं ताली,
जय मैया शेरावाली।।

स्वर स्व. श्री नरेंद्र चंचल जी।

मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली भजन Video

मीठी मीठी ताली जय मैया शेरावाली भजन Video

Browse all bhajans by Narender Chanchal
See also  मेरे सांई मुखड़ा देखो Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts