ये गोकुल और ये ग्वाले नन्दलाला तुझे पुकारे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ये गोकुल और ये ग्वाले नन्दलाला तुझे पुकारे Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ये गोकुल और ये ग्वाले नन्दलाला तुझे पुकारे लिरिक्स

Ye Gokul Aur Ye Gwale Nandlala Tujhe Pukare

ये गोकुल और ये ग्वाले नन्दलाला तुझे पुकारे लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज तू जब जब मुझको पुकारे।

ये गोकुल और ये ग्वाले,
नन्दलाला तुझे पुकारे,
तू आकर मुरली बजा रे,
मधुबन में रास रचा रे,
ये गोकुल और ग्वालें,
तेरा रस्ता निहारे,
मेरे प्यारे सांवरा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।।

मुरली बजाने वाला तू,
सबको नचाने वाला तू,
दुनिया बनाने वाला तू,
दुनिया चलाने वाला तू,
दुनिया को इंतजार है,
तुझसे बड़ा ही प्यार है,
तेरी झलक जो देख ले,
बेड़ा सभी का पार है,
नटखट आ रे,
झटपट आ रे,
अब देर ना लगा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।।

सबको हंसाने वाला तू,
सबको लुभाने वाला तू,
गिरते हुए को थामकर,
ऊपर उठाने वाला तू,
काला सा तेरा रंग है,
प्यारा सा तेरा ढंग है,
सबके मन को भा गया,
हर दिल में तू समा गया,
नटखट आ रे,
झटपट आ रे,
अब देर ना लगा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।।

कैसे जियेंगे सांवरा,
बिन तेरे संसार में,
नैया खड़ी है सांवरा,
बिच भंवर मजधार में,
मुरली बजाकर आ भी जा,
और हमको तू ही बचा,
नटखट आ रे,
झटपट आ रे,
अब देर ना लगा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।।

See also  अपने भक्त की आँख में आंसू देख ना पाते है भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ये गोकुल और ये ग्वाले,
नन्दलाला तुझे पुकारे,
तू आकर मुरली बजा रे,
मधुबन में रास रचा रे,
ये गोकुल और ग्वालें,
तेरा रस्ता निहारे,
मेरे प्यारे सांवरा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा,
तेरी मुरली बजा,
तू हम सब को नचा।bd।

Singer Akshita Rajput

ये गोकुल और ये ग्वाले नन्दलाला तुझे पुकारे Video

ये गोकुल और ये ग्वाले नन्दलाला तुझे पुकारे Video

Browse all bhajans by Akshita Rajput

Browse Temples in India

Recent Posts