ऐ मेरे श्याम इनायत कर दे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
ऐ मेरे श्याम इनायत कर दे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

ऐ मेरे श्याम इनायत कर दे भजन लिरिक्स

Ae Mere Shyam Inayat Kar De

ऐ मेरे श्याम इनायत कर दे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज मेरे महबूब क़यामत।

ऐ मेरे श्याम इनायत कर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे,
मैंने दुःख दर्द उठाए है बड़े,
अब तो सुख चैन से जी लूँ,
मुझे ऐसा वर दे।।

देख लिया ये सारा जहाँ,
मीत ना कोई तुमसा यहाँ,
तू ही बता मैं जाऊं कहाँ,
मेरा तो ये सर,
है झुका यही पर,
नहीं कोई और ठिकाना,
अपना ये हाथ तू सर पर धर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे।।

सब पर करुणा बरसाता तू,
सबकी उलझन सुलझाता तू,
सुख का गुलशन महकाता तू,
तेरा तो परम,
बस है ये धरम,
दुखियों के दर्द मिटाना,
इस दुखी दीन के भी दुःख हर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे।।

बड़े दुखों का खाया हूँ मैं,
दुनिया का ठुकराया हूँ मैं,
तेरी शरण अब आया हूँ मैं,
दे नाम का धन,
गजेसिंह गगन,
छू लेगा ये भजन सुहाना,
भक्ति भावों के तू इसे वर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे।।

ऐ मेरे श्याम इनायत कर दे,
अपनी करुणा से,
मुझ गरीब की झोली भर दे,
मैंने दुःख दर्द उठाए है बड़े,
अब तो सुख चैन से जी लूँ,
मुझे ऐसा वर दे।।

गायक मुकेश कुमार जी।

ऐ मेरे श्याम इनायत कर दे भजन Video

ऐ मेरे श्याम इनायत कर दे भजन Video

See also  बंद किस्मत का ताला देखो खुल गया | Lyrics, Video | Krishna Bhajans
Browse all bhajans by Mukesh Kumar Ji

Browse Temples in India

Recent Posts