प्रेमी का प्रेम निभाता तू प्रेम के वश हो जाता Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
प्रेमी का प्रेम निभाता तू प्रेम के वश हो जाता Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

प्रेमी का प्रेम निभाता तू प्रेम के वश हो जाता लिरिक्स

Premi Ka Prem Nibhata Tu Prem Ke Vash Ho Jata

प्रेमी का प्रेम निभाता तू प्रेम के वश हो जाता लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज सूरज कब दूर गगन से।

प्रेमी का प्रेम निभाता,
तू प्रेम के वश हो जाता,
निज प्रेमी से मिलवाता,
हमें प्रेम की राह दिखाता,
तू प्रेमी तो बड़ा ही प्यारा है,
हारे का सहारा है।।

तेरे प्रेम की भाषा,
जिसको समझ में आये,
उसके अंतर मन में,
प्रेम दीप जल जाये,
प्रेमी की लाज बचाता,
प्रेमी का मान बढ़ाता,
निज प्रेमी से मिलवाता,
हमें प्रेम की राह दिखाता,
तू प्रेमी तो बड़ा ही प्यारा है,
हारे का सहारा है।।

प्रेम तुम्हारा पाकर,
प्रेमी शुकर मनाएँ,
तेरे प्रेम के धागे,
दिन दिन कसते जाएँ,
इतना तू प्रेम लुटाता,
दामन छोटा पड़ जाता,
निज प्रेमी से मिलवाता,
हमें प्रेम की राह दिखाता,
तू प्रेमी तो बड़ा ही प्यारा है,
हारे का सहारा है।।

तोड़े से नहिं टूटे,
प्रेम अटल है अपना,
तूने हर प्रेमी का,
पूरण किया है सपना,
चोखानी तुझे रिझाता,
भजनों की भेंट चढ़ाता,
तू प्रेमी से मिलवाता,
हमें प्रेम की राह दिखाता,
तू प्रेमी तो बड़ा ही प्यारा है,
हारे का सहारा है।।

प्रेमी का प्रेम निभाता,
तू प्रेम के वश हो जाता,
निज प्रेमी से मिलवाता,
हमें प्रेम की राह दिखाता,
तू प्रेमी तो बड़ा ही प्यारा है,
हारे का सहारा है।।

See also  बड़े नाजुक है मेरे हालात कन्हैया मेरी लाज रखना भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Singer Neha Rai

प्रेमी का प्रेम निभाता तू प्रेम के वश हो जाता Video

प्रेमी का प्रेम निभाता तू प्रेम के वश हो जाता Video

Browse all bhajans by Neha Rai

Browse Temples in India

Recent Posts