दीवाना है सारा जमाना श्याम हम भी दीवाने Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
दीवाना है सारा जमाना श्याम हम भी दीवाने Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

दीवाना है सारा जमाना श्याम हम भी दीवाने लिरिक्स

Deewana Hai Sara Jamana Shyam Hum Bhi Deewane

दीवाना है सारा जमाना श्याम हम भी दीवाने लिरिक्स (हिन्दी)

दीवाना है सारा जमाना,
श्याम हम भी दीवाने,
हम भी दीवाने तेरे,
हम भी दीवाने,
हम भी दीवाने तेरे,
हम भी दीवाने,
दीवाना हैं सारा जमाना,
श्याम हम भी दीवाने।।

आते हैं दर पे श्याम,
पाने को भक्ति,
पाने को भक्ति श्याम,
पाने को भक्ति,
मिल जाता प्यार तुम्हारा,
श्याम हम भी दीवाने,
दीवाना हैं सारा जमाना,
श्याम हम भी दीवाने।।

गा के भजन श्याम,
तुझको रिझाते,
तुझको रिझाते श्याम,
तुझको रिझाते,
सुन लो भजन तुम हमारा,
श्याम हम भी दीवाने,
दीवाना हैं सारा जमाना,
श्याम हम भी दीवाने।।

जो भी कोई हारे,
तेरे दर पे वो आता,
दर पे वो आता श्याम,
हाजरी लगाता,
हारे को तू ही जिताता,
श्याम हम भी दीवाने,
दीवाना हैं सारा जमाना,
श्याम हम भी दीवाने।।

बड़े बड़े संकट तूने,
पल में हैं टाले,
पल में हैं टाले श्याम,
पल में हैं टाले,
टाल दो अब संकट हमारा,
श्याम हम भी दीवाने,
दीवाना हैं सारा जमाना,
श्याम हम भी दीवाने।।

मीरा को तारा तूने,
शबरी को तारा,
द्रोपदी को तारा तूने,
कुब्जा को तारा,
लगा दो अब नंबर हमारा,
दीवाना हैं सारा जमाना,
श्याम हम भी दीवाने।।

दीवाना है सारा जमाना,
श्याम हम भी दीवाने,
हम भी दीवाने तेरे,
हम भी दीवाने,
हम भी दीवाने तेरे,
हम भी दीवाने,
दीवाना हैं सारा जमाना,
श्याम हम भी दीवाने।।

See also  बेवजह मुझ पे जो उंगली कोई उठ जाती है Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Upload Priyanjay Ke Shyam Bhajan

दीवाना है सारा जमाना श्याम हम भी दीवाने Video

दीवाना है सारा जमाना श्याम हम भी दीवाने Video

Browse all bhajans by Priyanjay Ke Shyam Bhajan

Browse Temples in India

Recent Posts