मेरी मैया के आने से हुआ जगमग चमन सारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मेरी मैया के आने से हुआ जगमग चमन सारा Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मेरी मैया के आने से हुआ जगमग चमन सारा लिरिक्स

Meri Maiya Ke Aane Se Hua Jagmag Chaman Sara

मेरी मैया के आने से हुआ जगमग चमन सारा लिरिक्स (हिन्दी)

मेरी मैया के आने से,
हुआ जगमग चमन सारा,
कहो कैसे करूँ वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।।
देखे मेरी मैया ने कैसी सौगात दे दी।

मुकुट सिर पे शुशोभित था,
सजी माथे पे थी बिंदिया,
बरसता प्यार नजरों से,
लुटाती भक्त पे सारा,
कहो कैसे करूँ वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।।

झूलते कान में कुंडल,
नाक में सर सुहाती थी,
मधुर मुस्कान अधरों पे,
गले में हार था प्यारा,
कहो कैसे करूँ वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।।

खनाखन बज रहे कंगना,
रचे थे हाथ मेहन्दी से,
अभय करती उठाकर हाथ,
हर लेती वो दुःख सारा,
कहो कैसे करूँ वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।।

मेरी मईया के तन पे है,
सुहाती लाल रंग साड़ी,
लगाती भोग हलवे का,
बरसती प्रेम रस धारा,
कहो कैसे करूँ वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।।

सवारी सिंह की करती,
कष्ट भक्तों के है हरती,
जहाँ में जो भी होता है,
इन्ही का खेल है सारा,
कहो कैसे करूँ वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।।

मेरी मैया के आने से,
हुआ जगमग चमन सारा,
कहो कैसे करूँ वर्णन,
जो उनका रूप था प्यारा।।

मेरी मैया के आने से हुआ जगमग चमन सारा Video

मेरी मैया के आने से हुआ जगमग चमन सारा Video

See also  सानू खुशी मैया जी तुहाडे आवन दी राहवा विच फूल बरसावा मैं Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
Browse all bhajans by Gopeshwari Sharma

Browse Temples in India