जब कोई काज रचाये तो तुमको मनाये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
जब कोई काज रचाये तो तुमको मनाये Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

जब कोई काज रचाये तो तुमको मनाये लिरिक्स

Jab Koi Kaaj Rachaye To Tumko Manaye

जब कोई काज रचाये तो तुमको मनाये लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: पग पग दीप जलाए।

जब कोई काज रचाये,
तो तुमको मनाये,
तेरा ही ध्यान लगाये,
गणपति गौरी लाल,
गणपति गोरी लाल।।

पल में संवारे बिगड़े काम,
जिसने पुकारा तेरा नाम,
आये जो शरण में,
तू करता कल्याण,
तेरे दर शीश झुकाये,
तेरा गुण गाये,
तेरा ही ध्यान लगाएं,
गणपति गोरी लाल,
गणपति गोरी लाल।।

शिव गौरा के राजकुमार,
पूजा करें सारा ही संसार,
विपत्ति हरे तू,
करे हैं उपकार,
माथे चंदन तिलक लगाएं,
तेरा गुण गाये,
तेरा ही ध्यान लगाएं,
गणपति गोरी लाल,
गणपति गोरी लाल।।

भक्तो की सुनो फरियाद,
पल पल जो करे तुम्हे याद,
देवो के देवा सदा रटे तेरा नाम,
विनती तुझी को सुनाए,
तेरे दर आए,
तेरा ही भोग लगाए,
गणपति गौरी लाल,
गणपति गोरी लाल।।

जब कोई काज रचाये,
तो तुमको मनाये,
तेरा ही ध्यान लगाये,
गणपति गौरी लाल,
गणपति गोरी लाल।।

गायक योगेश्वरी अंकुर।

जब कोई काज रचाये तो तुमको मनाये Video

जब कोई काज रचाये तो तुमको मनाये Video

Browse all bhajans by Yogeshwari Ankur
See also  किसी से उनकी मंजिल का पता पाया नही जाता हिंदी Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts