मिल गया जबसे तेरा ये दर सांवरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
मिल गया जबसे तेरा ये दर सांवरे भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

मिल गया जबसे तेरा ये दर सांवरे भजन लिरिक्स

Mil Gaya Jab Se Tera Ye Dar Sanware

मिल गया जबसे तेरा ये दर सांवरे भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: छोड़ दे सारी दुनिया किसी।

मिल गया जबसे,
तेरा ये दर सांवरे।

दोहा श्याम कृपा से,
जग में बन्दे,
सब कुछ ही तू पाएगा,
जब भी पुकारो,
श्याम प्रभु को,
वो लीले चढ़कर आएगा।

मिल गया जबसे,
तेरा ये दर सांवरे,
फिर हुआ ना कभी,
दर ब दर सांवरे,
रख दिया तेरी चौखट पे,
जब से ये सर,
मिट गई सारी,
चिंता फिकर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।

सारी दुनिया की खुशियां,
तुम्ही से मिली,
खिल गई मन की,
मुरझाई हर एक कली,
भोर जीवन की,
इतनी सुहानी लगे,
देख ली जब से,
खाटू की हर एक गली,
अब ना भाते नज़ारे,
अब ना भाते नज़ारे,
जगत के मुझे,
मिल गई जबसे,
तुमसे नज़र सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।

क्या लिखूंगा मैं बाबा,
तुम्हारे लिए,
आपकी ही लिखी,
एक लिखावट हूँ मैं,
मेरा मुझमे नहीं,
और कुछ भी प्रभु,
तू है सबकुछ तुम्हारी,
सजावट हूँ मैं,
जिंदगी के ये गम,
जिंदगी के ये गम,
हो गए सब ख़तम,
हो रहा है सुकु में,
बसर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।

गर्व से सारी दुनिया में,
कहता हूँ मैं,
मेरी पहचान साहिल,
मेरा श्याम है,
प्रीत की डोर पन्ना,
जुडी श्याम से,
अब ना रुकता कोई भी,
मेरा काम है,
मेरे विश्वास को,
मेरे विश्वास को,
इतना पक्का किया,
फिरता हूँ मैं जगत में,
निडर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।

See also  राधा रानी सरकार राधे रानी सरकार Lyrics | Bhajans | Bhakti Songs

मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे,
फिर हुआ ना कभी,
दर ब दर सांवरे,
रख दिया तेरी चौखट पे,
जब से ये सर,
मिट गई सारी,
चिंता फिकर सांवरे,
मिल गया जब से,
तेरा ये दर सांवरे।।

मिल गया जबसे तेरा ये दर सांवरे भजन Video

मिल गया जबसे तेरा ये दर सांवरे भजन Video

Browse all bhajans by Panna Gill

Browse Temples in India

Recent Posts