सुन लो मेरी भी एक बार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
सुन लो मेरी भी एक बार भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

सुन लो मेरी भी एक बार भजन लिरिक्स

Sun Lo Meri Bhi Ek Baar

सुन लो मेरी भी एक बार भजन लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: तुझको पुकारे मेरा प्यार।

सुन लो मेरी भी एक बार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लों मेरी भी एक बार।।

सहारा मिला ना,
झूठे जगत में बाबा,
रोता रहा मैं,
जुल्मों सितम की,
बौछारों से दामन,
भीगोता रहा मैं,
हार के आया तेरे द्वार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लों मेरी भी एक बार।।

मैंने सुना है,
माझी तू जिसका है वो,
डूबे नहीं नैया,
भवर में फसा है,
मेरा भी सफीला श्याम,
बनो घर खिवैया,
होगा मेरा भी बेड़ा पार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लों मेरी भी एक बार।।

टूटना बिखरना,
किस्मत मेरी है क्यों,
मुझे ये बता दो,
चोखानी को भी,
मिल जाए मंजिल,
रस्ता दिखा दो,
होगा बड़ा ही उपकार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लों मेरी भी एक बार।।

सुन लो मेरी भी एक बार,
बाबा ले लो शरण में,
इस गरीब को,
सुन लों मेरी भी एक बार।।

सुन लो मेरी भी एक बार भजन Video

सुन लो मेरी भी एक बार भजन Video

Browse all bhajans by Ajay Goyal
See also  श्याम बाबा श्याम बाबा आया हूँ मै बड़ी दुर से भजन Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts