तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया खाटू वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs
तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया खाटू वाले Lyrics, Video, Bhajan, Bhakti Songs

तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया खाटू वाले लिरिक्स

Tumhare Hi Sahare Hai Sahare Meri Naiya Khatu Wale

तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया खाटू वाले लिरिक्स (हिन्दी)

तर्ज: बना के क्यों बिगाड़ा रे।

तुम्हारे ही सहारे है,
सहारे मेरी नैया,
मेरे माझी खाटू वाले,
मेरे माझी खाटू वाले।।

ग़म के थपेड़े खाते खाते,
हार गया मैं मनमोहन,
डूब ना जाऊं होते तेरे,
व्याकुल है ये मेरा मन,
नैया है टूटी किस्मत है रूठी,
मत रूठो तुम कन्हैया,
मेरे माझी खाटू वाले,
मेरे माझी खाटू वाले।।

बनकर माझी ना जाने कब,
तुम आओगे पास मेरे,
देख ज़माना हंसी करेगा,
हारे गर जो दास तेरे,
हाथ बढ़ा के हाथ पकड़ ले,
तू मेरा कन्हैया,
मेरे माझी खाटू वाले,
मेरे माझी खाटू वाले।।

दुखियों के दुःख तुम ना सुनोगे,
कौन सुनेगा बतलाओ,
देख दशा अपने बच्चों की,
थोड़ी करुणा बरसाओ,
स्नेह ने जीवन तुमको ये अर्पण,
किया है ओ कन्हैया,
मेरे माझी खाटू वाले,
मेरे माझी खाटू वाले।।

तुम्हारे ही सहारे है,
सहारे मेरी नैया,
मेरे माझी खाटू वाले,
मेरे माझी खाटू वाले।।

तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया खाटू वाले Video

तुम्हारे ही सहारे है सहारे मेरी नैया खाटू वाले Video

Browse all bhajans by Mukesh Bagda
See also  तेरे दर्शन को मोहन तेरा दास तरसता हैजन्मो पे जनम लेकर मै हार गया मोहन दर्शन बिन व्यर्थ हुआ हर बार मेरा जीवन अब धैर्य नहीं मुझमे इतना तू परखता है Lyrics Bhajans Bhakti Songs

Browse Temples in India

Recent Posts